मंदिर के मुख्य सदस्य
सिद्ध पीठ श्री मां इच्छापूर्ति धाम पुलिस चौकी मंगलपुर गंगा बैराज कानपुर नगर उत्तर प्रदेश
श्री बाल योगी अरुण पुरी चैतन्य
महाराज जी
माता के भक्त की जुबानी - मैं रामनरेश माँ इच्छापूर्ति धाम पुलिस चौकी मंगलपुर गंगा बैराज कानपुर नगर की कहानी, मैंने मां वैष्णो माता कटरा जम्मू के चरणों में विश्वास रखकर उनके दर्शन करने गया | वापस आने के बाद में मेरे जीवन में अनेकों चमत्कार हुए | इसके बाद में मैंने मां के चरणों में अटूट विश्वास करने लगा , और मां के चरणों के आशीर्वाद से मैंने 09 वर्ष लगातार मां के जागरण कराया | इसी बीच में मुझे मां ने मंदिर बनवाने का सपना सपना दिया | कि मेरा माँ गंगा के चरणों में मंदिर का निर्माण कराओ, मैं वहां पर नए रूप में भक्तों के कष्ट हारूंगी | मैंने मां की कृपा से अपने कमाए हुए धन से मंदिर का निर्माण कराया | मैंने वहां जाकर जमीन का सौदा करके मंदिर का निर्माण हेतु भूमि पूजन 06-10-2019 को कराया लगभग 2 वर्ष में मां का भवन संगमरमर युक्त पत्रों से निर्मित मंदिर का निर्माण हुआ | 18-07-2021 को मंदिर की प्रतिष्ठा करा कर भक्तों के दर्शन हेतु खोल दिया गया |
श्री रामनरेश
मंदिर संस्थापक और ट्रस्ट अध्यक्ष
मंदिर संस्थापक रामनरेश - मां जगदंबा भवानी के चरणों से बहुत विश्वास रखता हूं माँ ही पूजा माँ ही मंदिर माँ से बड़ा कोई नहीं, सच्चियाँ ज्योता वाली तेरी सया ही जय मां के भक्तों से अपील मां के चरणों में विश्वास कर के देखो सभी मनोकामना पूर्ण होगी |
श्रीमती मंजू देवी
मंदिर कोषाध्यक्ष
मंदिर कोषाध्यक्ष मंजू देवी - मां की बहुत बड़ी भक्त है | और मेरा साथ मन्दिर चलाने में बहुत देती है |
श्री बृजमोहन शुक्ला
सदस्य
मंदिर सदस्य बृजमोहन शुक्ला जी - बाबा श्याम के बहुत बड़े भक्त हैं, ईश्वर पर जीवन आधारित है |
श्री पंडित अतुल मिश्रा
सदस्य
मंदिर सदस्य पंडित अतुल मिश्रा जी - मेरे मंदिर का साथ बहुत देते हैं और अपना जीवन, जागरण मंडल चला कर व्यतीत करते हैं |
श्री अजय चौरसिया
सदस्य
मंदिर सदस्य अजय चौरसिया जी - भी मेरे मंदिर का साथ बड़-चढ़ कर देते हैं और अपना जीवन ईश्वर पर निर्भर होकर व्यतीत करते है |
श्री अभिषेक तिवारी
सदस्य
मंदिर सदस्य अभिषेक तिवारी जी - मेरे मंदिर का साथ देते हैं, मेरे मंदिर में होने वाले कार्यों में साथ देते हैं |
श्रीमती एकता वर्मा
सदस्य
मंदिर सदस्य एकता वर्मा जी - मेरे मंदिर की सदस्य है और अपना जीवन श्री राधा रानी से प्रेम पर आधारित है, और ईश्वर से बहुत प्रेम करती हैं |
